3 October, 2024

सोमेश्वर पल्यूडा वन पंचायत में वन विभाग ने किया वृक्षारोपण,लगाये विभिन्न प्रजातियों के पेड़

Someshwar News: वन पंचायत क्षेत्र में वन महोत्सव कार्यक्रम का हुआ, शुभारंभ

खबर शेयर करें:
Amazon deal of the day.

ये है मुख्य बिंदु (Main Point)

  1. अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर विधानसभा में लगाए गए निम् प्रकार के पौधे
  2. धरा को हरा भरा बनाने का लिया संकल्प
  3. ये अधिकारी रहे मौजूद

अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर विधानसभा में लगाए गए निम् प्रकार के पौधे

अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर विधानसभा के सोमेश्वरपल्यूडा में वन पंचायत क्षेत्र में वन महोत्सव कार्यक्रम का वृक्षारोपण करके शुभारंभ हुआ जिसमे निम्न प्रजाति रीठा बाज अकेशिया अंगू कचनार के पौधों का भी वृक्षारोपण किया गया।

धरा को हरा भरा बनाने का लिया संकल्प

सरपंच विनोद पांडेय ने कहा कि धरा को हरा भरा बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि हम सभी को अधिक से अधिक पेड लगाने का संकल्प लेना चाहिए।

ये अधिकारी रहे मौजूद

इस मौके पर वन रेंज के वन दरोगा गोपाल आर्य , हीरा सिंह विष्ट , वन रक्षक गोबिंद पाण्डेय, श्रमिक शिव सिंह , आरव कुमार, राजेन्द्र जोशी आदि वन कर्मी, सरपंच ग्रामीण, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

रिपोर्टर दिनकर प्रकाश जोशी(सोमेश्वर)

खबर शेयर करें: