29 September, 2024
rain

मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त -व्यस्त

Rudraprayag News:मूसलाधार बारिश के कारण ग्रामीणों की दिनचर्या खासी प्रभावित हो रही है

Amazon deal of the day.

केदार घाटी के अधिकांश इलाकों में बीती रात्रि से हो रहा मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त – व्यस्त हो गया है! मूसलाधार बारिश के कारण मनणामाई तीर्थ, पाण्डव सेरा, नन्दीकुण्ड, मदमहेश्वर, विसुणीताल व तुंगनाथ धामों के तापमान में हल्की गिरावट महसूस होने लगी है!

मूसलाधार बारिश के कारण ग्रामीणों की दिनचर्या खासी प्रभावित हो रही है तथा मन्दाकिनी सहित सहायक नदियों के जल स्तर वृद्धि होने लगी है! मूसलाधार बारिश के कारण कही मोटर मार्ग कीचड़ में तब्दील होने से राहगीरों को जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ रही है!

रिपोर्टर – बलवीर सिंह

खबर शेयर करें: