Uttarkashi News: SDRF व धरासू पुलिस, 108 एम्बुलेंस टीम मौके पर रवाना
इस वक्त बड़ी खबर जहां बड़ेरी बनचोंरा मार्ग पर एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया है। उक्त वाहन में 03 लोग सवार बताये जा रहे हैं। SDRF और धरासू पुलिस, 108 एम्बुलेंस टीम मौके पर रवाना।
उक्त वाहन (सेलेरियो कार) लगभग 400-500 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। 01 घायल व्यक्ति को 108 एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी चिन्यालीसौड़ में लाया गया हैं। टीम द्वारा बाकि व्यक्ति को रेस्क्यू किया जा रहा हैं।
रिपोर्टर-दीपक नौटियाल