20 September, 2024
कल प्रतियोगिता के तीन मैच और खेले जायेंगे

नैनीताल: प्रायोजित एच न पांडे मेमोरियल इंडिपेंडेंस कप फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

प्रतियोगिता का फाइनल 15 अगस्त 2023 को खेला जाएगा ।15 अगस्त 1947 से प्रारंभ हुए थे फुटबॉल टूर्नामेंट

खबर शेयर करें:

Nainital News: फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगित लीग पर जाएगी खेली 16 टीम करेगी प्रतिभाग

Amazon deal of the day.

सी आर एस टी ओल्ड बॉयज क्लब द्वारा आयोजित द नैनीताल बैंक द्वारा प्रायोजित एच न पांडे मेमोरियल इंडिपेंडेंस कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आज आगाज हुआ ।प्रतियोगिता का फाइनल 15अगस्त को खेला जाएगा ।15 अगस्त 1947 से प्रारंभ हुए इस फुटबॉल टूर्नामेंट की खासियत ये है की टूनामेंट खेलने वाले खिलाड़ी की ऊंचाई 4 फीट 9 इंच तथा कक्षा 8 तक का विद्यार्थी इस टूर्नामेंट में भाग ले सकते है।

इस वर्ष प्रतियोगित लीग पर खेली जा रही है जिसमें 16 टीम भाग ले रही है ।आज तीन मैच खेले गए ।पहला मैच पार्वती प्रेम साह जगाती दुर्गापुर तथा सेंट एंड्रयूज भवाली के मध्य खेला गया। जो एक एक गोल से बराबर रहा।दूसरा लीग मैच BSSV तथा सेंट स्टीफंस के मध्य खेला गया।

जिसमें सैनिक स्कूल मध्यांतर तक 6 =0 से आगे रहा। रेफरी में प्रेम बिष्ट ,और अर्जुन ,अमित रहे ।तीसरा मुकाबला बिरला विद्या मंदिर एवं सरस्वती विद्या मंदिर के मध्य खेला गया। जिसमे बिरला ने 2=0से मुकाबला जीत लिया।कल प्रतियोगिता के तीन मैच और खेले जायेंगे

रिपोर्टर- मजाहिर खान (नैनीताल)

खबर शेयर करें: