Udham Singh Nagar : तीन सब्जी विक्रेताओं की दुकान में लगी आग हजारो का हुआ नुकसान

नगर के मुख्य बाज़ार स्थित काली मंदिर में सब्ज़ी की तीन दुकाने जलकर राख हो गयी।रोज की तरह मंगलवार की रात्रि को त्रिपाल, काली पन्नी आदि से दुकाने ढक कर सब्ज़ी विक्रेता घर चले गये थे। सब्ज़ी बाज़ार के मध्य मुख्य सब्ज़ी विक्रेता ठाकुर साना निवासी बैकुंठपुर लगभग 20 हज़ार का नुकसान, रविन मण्डल निवासी बैकुंठपुर लगभग 20 हज़ार का नुकसान,कृष्ण मण्डल निवासी बैकुंठपुर लगभग 30 हज़ार का नुकसान होने की बात की है
घटना लगभग रात 2 बजे के आस पास की बताई जा रही है। सब्जी बाज़ार से आग की लपट और धुँआ को देखकर आस पास रहने वाले पड़ोसी को कुछ अनहोनी का संदेह हुआ, पास जाकर देखा तो दुकाने जल रही थी। जिस पर स्थानीय लोगो के द्वारा तुरंत दुकान स्वामियों को आग लगने की सूचना दी।
आनन फानन में स्थानीय लोगो द्वारा आग को बुझाने की कोशिश की गयी ,मगर तब तक सब्ज़ी,कैरेट, इलेक्ट्रिक कांटा आदि सब कुछ जलकर राख हो गया था। आग लगने के कारणों का पता नही चल सका।इधर सूचना पर पहुंची पुलिस आस पास की कैमरो की सी सी टीवी फुटेज की जाँच कर रही है।
रिपोर्टर अरशद अहमद (उधम सिंह नगर)
You may also like
-
₹750 करोड़ के लोन ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड, थाईलैंड भागने की फिराक में
-
चलती ट्रेन से महिला का मंगलसूत्र खींच के लुटेरा फरार
-
10,000 युवाओं को मिलेगा स्वरोजगार, ऑनलाइन आवेदन शुरू
-
नाबालिक की संदिग्ध मौत के कारण प्रदर्शन कार्यों में उबाल, पुलिस ने भांजी लाठी
-
तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आया मासूम छात्र गंभीर रूप से घायल