Almora News: मानिला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का लगभग चार करोड़ रूपये से होने वाला कायाकल्प का कार्य 29 जून वृहस्पतिवार से होगा प्रारम्भ
अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट के मानिला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का लगभग चार करोड़ रूपये से होने वाला कायाकल्प का कार्य 29 जून वृहस्पतिवार से प्रारम्भ हो जायेगा। कार्यक्रम का उदघाटन सल्ट विधायक महेश जीना करेंगे। दो साल पूर्व मुख्यमंत्री ने मानिला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सुधारीकारण व विस्तार की घोषणा की थी।
जिसके तहत इस वर्ष सरकार से तीन करोड़ 91 लाख 45 हजार के बजट की स्वीकृति मिली।पहली किस्त के रूप में स्वास्थ्य विभाग को एक करोड़ 10 लाख 46 हजार रुपये की राशी मिल चुकी है।करीब चार करोड़ की लागत से अस्पताल में नये भवन व स्वास्थ्य कर्मियों के रहने के लिए आवास बनेंगे।आवासीय सुविधा मिलने से डॉक्टर व स्वास्थ्य कार्मियों की उपलब्धता बनी रहेगी
और मरीजों को इलाज के लिए अन्य अस्पतालों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। सल्ट विधायक महेश जीना ने बताया कि वे सल्ट में स्वास्थ्य के सुधार के लिए लगातार प्रयासरत हैं।कहा कि सरकार द्वारा सभी ग्रामीण अस्पतालों में निःशुल्क जाँच की सुविधा भी दी जा रही है।
जिस से जाँच के लिए अब ग्रामीणों को शहरों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी मानिला स्वास्थ्य केंद्र के विस्तार से पूरे क्षेत्र के दर्जनों गावों के हजारों लोगों को घर के पास ही अच्छी स्वास्थ्य सुविधायें मिलेंगी।उदघाटन कार्यक्रम में क्षेत्र जनप्रतिनिधि, ग्राम, क्षेत्र पंचायत सदस्य, सहित भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारियों,आदि मौजूद रहेंगे।
रिपोर्टर- गोविन्द रावत/ कैलाश तिवारी
You may also like
-
नहीं जाना पड़ेगा इलाज करने दिल्ली, प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल बनने जा रहा है
-
हाथों हाथ अब होगा घर का नक्शा पास, 2 जुलाई को लगेगा कैंप
-
बादल फटने से हुई लैंडस्लाइड 9 मजदूर लापता रेस्क्यू जारी
-
ब्रेकिंग न्यूज़: हाई कोर्ट ने पंचायत चुनाव से रोक हटा दी चुनाव कराने को कहा
-
हेल्पलाइन 1905 में दर्ज सभी समस्याओं का जल्द हो निवारण मुख्यमंत्री धामी का निर्देश