1 October, 2024
बाराकोट क्षेत्र में घर के अंदर गुलदार का शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप

लोहाघाट: घर के अंदर गुलदार का शव मिलने से मचा हड़कंप

Champawat News: लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र के विकास खंड बाराकोट का है मामला


website design agency haldwani

amazon deal banner

चंपावत जिले के लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र के विकास खंड बाराकोट में ग्राम सभा नदेड़ा के भनार तोक में एक मकान के भीतर नर गुलदार का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

बुधवार को काली कुमाऊं रेंज के वन क्षेत्राधिकारी राजेश जोशी ने बताया कि भनार तोक में बंशीधर खर्कवाल के पुराने आवासीय मकान की तीसरी मंजिल में गुलदार शव मिलने की सूचना मिली थी। जिसके बाद टीम ने क्षेत्र का मौका मुआयना किया।

वनक्षेत्राधिकारी जोशी ने बताया कि मृत गुलदार करीब 9 साल का नर है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही गुलदार के मौत के कारणों का पता चल पाएगा। रेंजर जोशी ने बताया गुलदार का लोहाघाट पशु चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा जिसके बाद आगे की कार्यवाही करी जाएगी

रिपोर्टर-लक्ष्मण बिष्ट

खबर शेयर करें: