4 October, 2024
Memorial Day Uttarkashi

धूमधाम से मनाया गया कमला राम नौटियाल का स्मृति दिवस, कई हस्तियां को किया सम्मानित

Uttarkashi News: पैतृक गाँव गाजणा’ पट्टी के धौन्तरी में मनाया गया स्मृति दिवस

Amazon deal of the day.

लाल घाटी के शेर का कमलाराम नौटियाल स्मृति मंच द्वारा इस वर्ष १० वाँ स्मृति सम्मान समारोह उनके पैतृक गाँव गाजणा’ पट्टी के धौन्तरी में मनाया गया। जिसमें सामाज के हर वर्ग और क्षेत्र के लोगो ने शिरकत की। विगत नौ वर्ष में उत्तराखण्ड में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहीं है।

ऐसी विभूतियों को सम्मानित कर चुका है। जो समाज को सही दिशा प्रदान कर रहे हैं। मंच के अध्यक्ष उत्तराखंड के प्रसिद्ध वास्तुकार कृष्ण चन्द बुडि‌याल ने बताया की का. कमला राम समाज के सजग, जनसंघर्षो के नायक थे। और ऐसे पुरुष एक विचार बन जाते है।

मंच का क्या हमेशा से यह प्रयास रहा है। कि समाज के उस व्यक्ति को भी सम्मान’ मिले जो मूक रह कर उत्कृष्ट कार्य करते रहें है। उन्होंने बताया कि मंच द्वारा सम्मान समारोह के अलावा प्रतिभाशाली निर्धन, अनाथ बच्चों को पढ़ाने का कार्य भी कर रहा है।

इस मौके पर जनपद की नन्ही बालिका अनाया नौटियाल शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर वटवै मंगनेस्वर नौटियाल डाक्टर शम्भू नौटियाल एवं कोशिश काल में उत्कृष्ट सेवा करने पर एएनएम पूनम नौटियाल को सम्मानित किया।

रिपोर्टर- दीपक नौटियाल

खबर शेयर करें: