4 October, 2024
Himalayan Dream Track- uttarakashi

उत्तरकाशी की ओर से ट्रैकिंग पर गए 27 सदस्यों का दल एवलांच आने से एक सदस्य की हुई मौत।

Uttarkashi News: 13 जुलाई तक की अनुमति ट्रैक पर जाने की गंगोत्री नेशनलपार्क से मिली थी प्रमिशन

Amazon deal of the day.

जहां हिमालयन ड्रेम ट्रेक उत्तरकाशी की ओर से ट्रैकिंग पर गए 27 सदस्यों का दल गया था पर एवलांच आने के कारण इस दल में एक सदस्य की मौत हो गयी है। 22 जून से 13 जुलाई तक की अनुमति ट्रैक पर जाने की गंगोत्री नेशनलपार्क से मिली थी। प्रमिशन लगातार बर्फबारी और बारिश के चलते यह ट्रैक ट्रैकिंग पर गया था।

भगीरथी टॉप पर एवलांच आने से एक हेल्पर संजय राणा निवासी कामर तहसील भटवाड़ी उत्तरकाशी की मौत हो गई । शव को भोजवासा लाया गया । जिला प्रशासन और गंगोत्री नेशनल पार्क प्रशासन पर सवालियानिशान खड़े हो रहे हैं।

मौसम का अलर्ट आने के बाबजूद पार्क प्रशासन ट्रैक पर जाने अनुमति दे रहा हैं । प्रशासन पर बड़े सवाल खड़ेहो रहे हैं ।09 भारतीय पर्वतारोही के साथ उक्त एजेन्सी के 3 हेल्पर 01 कुक, 12 पोटर्स सहित कुल 27 पर्वतारोहीयों को उक्त पीक पर जाने की अनुमति दी गई थी । 

रिपोर्टर- दीपक नौटियाल

खबर शेयर करें: