8 December, 2023
In eight hours, the police found the accused who ran away with an auto after beating

आठ घंटे में पुलिस ने ढूँढ निकाला मारपीट कर ऑटो लेकर भागने वाला आरोपी

खबर शेयर करें:

रिपोर्ट – दीपक अधिकारी

हल्द्वानी :- जिले की मुखानी थाना पुलिस ने आठ घंटे में ही लूट की घटना के शातिर अभियुक्त को मय लूट के टैम्पों के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

लूट भवाली कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले युवक ने की थी एसपी सिटी हरबन्स सिंह ने आज लूट का खुलासा किया। एसपी सिटी ने बताया कि 10 मई को सन्नी कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी आन सिंह नवाड़ लामाचौड़ मुखानी ने थाना मुखानी में आकर तहरीर दी थी कि उसने अपना टैम्पो किराये पर दिनेश चन्द्र को चलाने हेतु दिया था।

नौ मई की सुबह किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कुसुमखेड़ा चौराहा से नारायणनगर जाने के लिए बुक किया था। रेनबो स्कूल नारायणनगर के पास टैम्पो चालक से वह अज्ञात व्यक्ति चालक के साथ मारपीट कर टैम्पो छीनकर भाग गया इसके खुलासे पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे का बारीकी से चैक किया गया।

क्षेत्र में इसका पता लगाने के लिए कर मुखबिर तैनात किए गए। जिसके फलस्वरूप 11 मई को अभियुक्त पप्पू आर्या पुत्र चन्दन आर्या निवासी मेहरागांव थाना भवाली हाल निवासी नारायण नगर को गिरफ्तार कर लिया गया ।

पुलिस टीम में रमेश बोरा, थानाध्यक्ष मुखानी, उपनिरीक्षक सुनील गोश्वामी, कांस्टेबल एहसान अली, उमेश राणा शामिल थे।

बाइट – हरबंस सिंह , एसपी सिटी , हल्द्वानी


खबर शेयर करें: