हल्द्वानी: देहरादून और हल्द्वानी, दोनों ही शहर में अवैध कब्जा करने वालों की खैर नहीं
जहां देखिए, वहां अतिक्रमण और इस वजह से लोग बेहद परेशान हैं। देहरादून में सरकार की सख्त कार्रवाई चल रही है अवैध अतिक्रमण और कब्जों के खिलाफ। हल्द्वानी में भी नगर निगम बड़ा ऑपरेशन शुरू करने जा रहा है अतिक्रमण के खिलाफ। हल्द्वानी को 20 जोन में बांट दिया गया है अवैध अतिक्रमण को नेस्तनाबूत करने के लिए। यहां सार्वजनिक रास्तों के किनारे, फुटपाथ, नालों और नहर को अतिक्रमण से मुक्त किया जाना है। निगम ने हर जोन में अतिक्रमण की सूचना भी उपलब्ध करा दी है।
हल्द्वानी में आज से ईदगाह के सामने और उसके आसपास से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। इसकी बकायदा मुनादी करा दी गई है। ईदगाह के सामने नाला पड़ता है और यहां भी अतिक्रमण किया गया है। लोगों के मकानों पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है। इसके अलावा, 10 लोगों को नगर निगम की तरफ से नोटिस दिया गया है। नोटिस में साफ साफ लिखा है कि नाले पर अतिक्रमण किया गया है और इस वजह से नाले की सफाई संभव नहीं है। नाले पर अतिक्रमण की वजह से आसपास के इलाकों में जलभराव की समस्या आ रही है। नोटिस में लिखा गया है कि 1 जून तक अतिक्रमण करने वाले इसे खुद हटा लें या फिर नगर निगम बलपूर्वक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगा। नगर निगम की मुनादी के बाद अतिक्रमण करने वाले कुछ लोग अतिक्रमण वाली जगह को खुद ही तोड़ने लगे थे। नगर निगम की टीम द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण ध्वस्त किया जाएगा।
You may also like
-
उत्तराखंड ग्राम पंचायत चुनाव 2025: प्रमुख तिथियाँ और जानकारी
-
उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने 2024-25 के लिए 88,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया।
-
Loksabha 2024: उत्तराखंड भाजपा में टिकट के दावेदारों की लिस्ट तैयार, इतने नाम आए सामने
-
उत्तराखंड: अब बिजली संबंधित समस्याओं का तुरंत समाधान मिलेगा, नहीं काटने पड़ेंगे ऑफिस के चक्कर
-
Uttarakhand Budget: उत्तराखंड को 2025 तक देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प, पढ़ें खास बातें