जोशीमठ के सिंहधार वार्ड में मकानों में फिर से दरारें बढ़ने की खबर चर्चा में। बुधवार रात को, प्रशासन द्वारा असुरक्षित घोषित किए गए एक मकान में, तेज आवाज के साथ अचानक दरारें बढ़ गईं। दरारें बढ़ने के बाद से ही परिवार के सभी लोग डर के मारे भयभीत हैं।
सिंहधार वार्ड में एक बार फिर खतरा मंडराया
सिंहधार वार्ड में स्थित स्टेट बैंक के पास प्रकाश भौठियाल के मकान में बुधवार रात 10:40 बजे एक तेज आवाज सुनाई दी। प्रकाश ने बताया कि ऐसा महसूस हुआ जैसे कुछ चटक गया हो। इसके बाद से ही परिवार के सभी सदस्य डर गये। गुरूवार की सुबह जब देखा तो घर की दीवारों में दरारें और गहरी थी ओर छत भी धस गई थी।
असुरक्षित घर में रहने को मजबूर प्रकाश का परिवार
सूचना के अनुसार, प्रकाश ने दावा किया है कि राहत शिविर में रहते समय उनके हाथ में चोट लगी थी। उन्हें गोपेश्वर जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया था जहां परिवार के सदस्य भी उनके साथ थे। उस समय होटल व्यवसायी और नोडल अधिकारी ने उन्हें फोन करके होटल के कमरे को खाली करने के लिए कहा था। प्रकाश को सूचित किया गया कि यात्रा सीजन के आगमन के साथ ही होटल की बुकिंग शुरू हो गई है। उन्होंने अस्पताल से वापसी करने के बाद होटल के कमरे की चाबी उन्हें सौंप दी थी और वे अपने असुरक्षित घर में लौट आए। दो महीनों से वे इसी मकान में रह रहे हैं।
पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि उन्हें जबरन होटल से बाहर निकाल दिया गया था। इसके पश्चात उन्हें असुरक्षित घर में रहना पड़ रहा है। पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद प्रशासन ने उन्हें नगर पालिका में शिफ्ट होने के लिए कहा है।
You may also like
-
उत्तराखंड के वन प्रमुख धानंजय मोहन ने लिया वीआरएस, समीर सिन्हा को सौंपी गई अतिरिक्त जिम्मेदारी
-
उत्तराखंड ग्राम पंचायत चुनाव 2025: प्रमुख तिथियाँ और जानकारी
-
उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने 2024-25 के लिए 88,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया।
-
Loksabha 2024: उत्तराखंड भाजपा में टिकट के दावेदारों की लिस्ट तैयार, इतने नाम आए सामने
-
उत्तराखंड: अब बिजली संबंधित समस्याओं का तुरंत समाधान मिलेगा, नहीं काटने पड़ेंगे ऑफिस के चक्कर