3 October, 2024
बारिश कम होने पेंच भरान का कार्य सुचारू रूप से किया जाएगा।

हिनौला,मोटर मार्ग की हालत बद से बददतर, स्थानीय ग्रामीणों ने विभाग और ठेकेदार पर लगाए गंभीर आरोप

सड़क निर्माण पर सरकारी धन का ढेकेदार और विभाग ने किया खूब दुरुपयोग

खबर शेयर करें:

Almora News: मोटर मार्ग पर जगह -जगह बने गहरे गड्डे स्थानीय लोगो ने प्रशासन से की सड़क सुधारीकरण की मांग

Amazon deal of the day.

अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट के हिनौला -डयौना मोटर मार्ग कई समय से बदहाल स्थिति में है। स्थानीय ग्रामीणों ने PWD (Public Works Department) विभाग व ठेकेदार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है। की विकासखंड सल्ट के डयौना, सहित आसपास करीब 10 गांव को जोड़ने वाला मार्ग के लिए पूर्व में हिनौला -डयौना मोटर मार्ग का निर्माण करवाया गया था। वही स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया है।

कार्यदाई संस्था द्वारा बारिश के बीच डामरीकरण का कार्य किया जा रहा था। जो एक बारिश भी नहीं झेल पाया ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुवे कहा की सरकारी धन का ढेकेदार और विभाग ने खूब दुरुपयोग किया है। वहीं पीएमजेवाई के अधिशासी अभियंता नरेश उपाध्याय ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया। की ठेकेदार को नोटिस जारी कर दिया है। बारिश कम होने पेंच भरान का कार्य सुचारू रूप से किया जाएगा।

रिपोर्टर- गोविंद रावत (सल्ट/अल्मोड़ा )

खबर शेयर करें: