Haldwani News :सड़क दोनों और लगा लम्बा जाम स्कूली बच्चो को भी उठाना पड़ा परेशानी का सामना

हल्द्वानी के वर्कशॉप लाइन के पास बहुत लंबा जाम लग गया, जिसके चलते आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना उठाना पड़ा। जाम में स्कूली गाड़ियां भी फंस गई, जिसमें बैठे स्कूली बच्चे काफी परेशान नजर आए।जब पुलिस के अलग जरूर से जाम खुलवाने के संबंध में बात की गई।
तो उनके द्वारा बताया गया कि बस के खराब होने के चलते जाम लग गया है,वही लंबे जाम में आर्मी का वाहन भी फंस गया, जिसके बाद आर्मी के अफसर और जवानों ने खुद मोर्चा संभालते हुए जाम को खोलने का पूरा प्रयास किया।,
जाम की वजह से लोगों को काफी फजीहत हो रही थी, पुलिस के अधिकारियों ने सूचना मिलने पर ट्रैफिक पुलिस की टीम भेजी, जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस पहुंची धीरे-धीरे जाम को खुलवाया गया।
रिपोर्टर – कमल उपाध्याय
You may also like
-
नहीं जाना पड़ेगा इलाज करने दिल्ली, प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल बनने जा रहा है
-
हाथों हाथ अब होगा घर का नक्शा पास, 2 जुलाई को लगेगा कैंप
-
बादल फटने से हुई लैंडस्लाइड 9 मजदूर लापता रेस्क्यू जारी
-
ब्रेकिंग न्यूज़: हाई कोर्ट ने पंचायत चुनाव से रोक हटा दी चुनाव कराने को कहा
-
हेल्पलाइन 1905 में दर्ज सभी समस्याओं का जल्द हो निवारण मुख्यमंत्री धामी का निर्देश