7 October, 2024
teacher Devendra Lal suspended Rikhanikhal

दारू पीकर स्कूल पहुंचे गुरुजी, छात्रों की दी जमकर गालियां, नशा उतरा तो हो गए सस्पेंड

नशे में धुत होकर पहुंचे मास्टर साहब, बच्चों के साथ की गाली गलौज, हुए सस्पेंड

खबर शेयर करें:

पौड़ी गढ़वाल: पौड़ी जिले के रिखणीखाल ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय किल्बौखाल में एक शिक्षक हैं, जिनकी उपलब्धियों का उल्लेख करके लोग व्यक्तिगत दर्शन की अद्वितीयता को प्रकट करते हैं, ताकि कोई उनके सामर्थ्य की नकल न कर सके। उनके कार्य में निष्कलंकता दिखती है।

उपयुक्तिता प्राप्त करने के लिए एक प्रकार के स्थान पर होने वाले शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने व्यक्त की है, “समाज में शिक्षक का पद अत्यधिक महत्वपूर्ण होता है। वे नए पीढ़ियों को विचारशीलता और तकनीकी कौशल का पाठ प्रदान करने का केंद्र होते हैं, साथ ही सांस्कृतिक उत्थान की दिशा में भी योगदान करते हैं।” एक सच्चे शिक्षक की पहचान यही होती है कि उनका प्रभाव विद्यार्थियों के जीवन में लंबे समय तक बना रहता है। लेकिन उत्तराखंड के इस विद्यालय में एक अध्यापक ने इन सभी मानदंडों का परिहार करते हुए यह सिद्ध कर दिया कि हर शिक्षक आदरणीय नहीं होते। उन्होंने शराब की नशे में अपनी दिशा त्रुटि का दिखावा किया और उन्होंने शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत महत्वपूर्ण सहायक शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया। ऐसा आरोप उनके ऊपर लगाया गया था कि वे शराब पीकर स्कूल आए और बच्चों के साथ गाली गलौज की। इन आरोपों को प्रारंभिक जांच में सही साबित किया गया है।

हम बात कर रहे हैं अध्यापक देवेंद्र लाल की, जिन पर स्कूल में शराब पीकर आने, बच्चों के साथ मारपीट करने और अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगा है। इस मामले में जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा सावेद आलम ने सहायक अध्यापक देवेंद्र लाल को निलंबित कर दिया है। इस शिकायत के अनुसार, आरोपी शिक्षक छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट करता था और उनके साथ अशिष्ट भाषा का प्रयोग किया था। विभाग की ओर से इस मामले में बीते जनवरी और मई महीने में संबंधित शिक्षक से इस प्रकार की कार्रवाई की जाने के लिए लिखित नोटिस भेजे गए थे, लेकिन सहायक अध्यापक ने उन आदेशों का पालन नहीं किया। उन्होंने स्कूल में शराब पीकर आने का आरोप भी स्वीकार किया और बच्चों के साथ अशिष्ट भाषा का प्रयोग किया था। इसके बाद, उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।

खबर शेयर करें: