28 September, 2024
गुलदार का आतंक

घडियाल गाँव में गुलदार ने किया छोटी बच्ची पर हमला बाल बाल बची जान

ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार पकड़ने की करी मांग नहीं तो उग्र आंदोलन के लिए होंगे बाध्य

खबर शेयर करें:

Tehri Garhwal: गांव में गुलदार का आतंक बच्ची पर किया हमला गांव वालो की सूजबूझ से बची बच्ची की जान

Amazon deal of the day.

टिहरी के मुख़ेम घंडियालगाँव जहाँ देर रात करीब 10 बजे गांव के संग्रामू लाल की पुत्री तनिष्का पर देर रात गुलदार ने हमला बोल दिया गुलदार के हमले का पता चलते ही घर वालों और पडोसी लाठी डंडे लेकर बहार निकल आये गांव वालो में गुलदार के आतंक से डर का माहौल बना हुआ है। वही गांव वालो के द्वारा शोरगुल करके बच्ची को गुलदार के चुंगल से बचा लिया गया है। वही बच्ची के दादा बद्रीलाल का कहना है।

वन विभाग गांव में तुरंत पिंजरा लगाए वरना सारे गाँव वालों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा वही स्थानीय निवासियों ने बताया है की गुलदार गांव में कई जानवरो को भी अपना निवाला बना चूका है। गांव में आये दिन गुलदार की दहाड़ ग्रामवासियो को सुनाई देती है। जिससे ग्रामीणों में डर का मौहल है। ग्रामीणों का कहना है। की अगर वन विभाग गांव में पिजरा नहीं लगता है। तो गांव वाले उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

रिपोर्टर -अंकित रावत(टिहरी गढ़वाल)

खबर शेयर करें: