Uttarkashi News: घरो में गन्दा पानी जाने से रहना हुआ दुर्लभ प्रशासन से नहीं मिली कोई मदद

उत्तरकाशी के सीमान्त क्षेत्र तहसील भटवाडी नकदी फसल के लिए जाना जाता है। यहां पर आलू राजमा चौलाई टमाटर कच्ची फसलें लगभग लगभग सारी जगह उगाई जाती है। मगर अधिक बारिश होने के कारण किसानो की पूरी फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। वही स्यावा के गांव वालों का कहना है कि हमारे घरों में बरसात का गन्दा पानी घुस गया है और भूस्खलन होने के कारण कई घर खतरे की रडार में है।

वही वयना लोथुरू कामर में भी आपदा ने तबाही मचा रखी पूरे के पूरे खेत बर्बाद हो गये हैं। और जो कच्ची फसलें इस वक्त लगा रखी थी जैसे – राजमा धान गोभी टमाटर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं। गाजणा क्षेत्र के धौन्तरी भेटियारा में भी यही हाल है। वही लोगों का आरोप है। कि प्रशासन की टीम अभी तक मौके पर निरक्षण के लिए नहीं पहुंची है। कई जगह बरसात से पेयजल लाइन टूट चुकी है लोगो के घरो में पानी नहीं आ रहा है लोग पानी लेने कई कई दूर जा रहे है।
पानी की किल्लत हो रखी है कई जगह सड़कें अभी पूरी तरह से से नहीं खुली है। सड़के बंद होने से जीवन अस्त -व्यस्त हो रखा है।
रिपोर्टर -दीपक नौटियाल (उत्तरकाशी )
You may also like
-
शराब महंगी बेचने की शिकायत पर SDM ने मारा छापा – ग्राहक बनकर गए, करी कार्रवाई
-
अजब गजब – जमीन के नाम पर बेच दी सड़क मामला कुमाऊं कमिश्नर के पास
-
नहीं जाना पड़ेगा इलाज करने दिल्ली, प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल बनने जा रहा है
-
हाथों हाथ अब होगा घर का नक्शा पास, 2 जुलाई को लगेगा कैंप
-
बादल फटने से हुई लैंडस्लाइड 9 मजदूर लापता रेस्क्यू जारी