10 December, 2023
आवासीय मकान खेती बाड़ी में भी भारी नुकसान

भारी बारिश के चलते, किसानों की फसल चौपट, लाखो का नुकसान

खबर शेयर करें:

घरो में गन्दा पानी जाने से रहना हुआ दुर्लभ प्रशासन से नहीं मिला कोई मदद सड़के भी बंद पेयजल लाइन टूटी


खबर शेयर करें:
खबर शेयर करें:

Uttarkashi News: घरो में गन्दा पानी जाने से रहना हुआ दुर्लभ प्रशासन से नहीं मिली कोई मदद

Amazon deal of the day.

उत्तरकाशी के सीमान्त क्षेत्र तहसील भटवाडी नकदी फसल के लिए जाना जाता है। यहां पर आलू राजमा चौलाई टमाटर कच्ची फसलें लगभग लगभग सारी जगह उगाई जाती है। मगर अधिक बारिश होने के कारण किसानो की पूरी फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। वही स्यावा के गांव वालों का कहना है कि हमारे घरों में बरसात का गन्दा पानी घुस गया है और भूस्खलन होने के कारण कई घर खतरे की रडार में है।

वही वयना लोथुरू कामर में भी आपदा ने तबाही मचा रखी पूरे के पूरे खेत बर्बाद हो गये हैं। और जो कच्ची फसलें इस वक्त लगा रखी थी जैसे – राजमा धान गोभी टमाटर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं। गाजणा क्षेत्र के धौन्तरी भेटियारा में भी यही हाल है। वही लोगों का आरोप है। कि प्रशासन की टीम अभी तक मौके पर निरक्षण के लिए नहीं पहुंची है। कई जगह बरसात से पेयजल लाइन टूट चुकी है लोगो के घरो में पानी नहीं आ रहा है लोग पानी लेने कई कई दूर जा रहे है।

पानी की किल्लत हो रखी है कई जगह सड़कें अभी पूरी तरह से से नहीं खुली है। सड़के बंद होने से जीवन अस्त -व्यस्त हो रखा है।

रिपोर्टर -दीपक नौटियाल (उत्तरकाशी )


खबर शेयर करें: