28 September, 2024
मैक्स वाहन में 5 लोग थे सवार

चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, नदी में जाते जाते बची मैक्स

नदी में जाते जाते बची मैक्स दोनों टायर हवा में झूले 5 जानो की बची जान

खबर शेयर करें:

Uttarkashi News: उत्तरकाशी से संगम चट्टी से गजोली जा रही मैक्स हवा में झूली बड़ा हादसा टला

Amazon deal of the day.

चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होते-होते टला उत्तरकाशी के संगम चट्टी के पास एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते होते बची मैक्स वाहन के दोनों अगले टायर सड़क से नीचे हवा में लटक गए नहीं तो एक बहुत बड़ी अनहोनी हो सकती थी। यह हादसा उत्तरकाशी से संगम चट्टी गजोली जा रही मैक्स वाहन गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग तेखला बैंड के पास से जा रहे।

दूसरे वाहन को साइड देने के कारण मैक्स वाहन के दो अगले टायर सड़क से बाहर खाई की और हवा में लटक गए वहीं वाहन चालक की सूझबूझ से वाहन में बैठे 5 लोगों की जान बच गई। अगर चालक के द्वारा थोड़ी भी लापरवाही होती तो मैक्स वाहन आगे की ओर जाकर नदी में गिरती लेकिन चालक ने सूझबूझ दिखाई और मैक्स वाहन में बैठे 5 लोगों की जान बचा ली

रिपोर्टर – सुभाष रावत (उत्तरकाशी)

खबर शेयर करें: