Pithoragarh News : पहाड़ो में हो रही लगातार बारिश से हो रहा है। भूस्खलन कई जगह सड़के बंद
पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के चलते जन जीवन अस्त वस्त हो गया है वही बारिश के चलते हर जगह से भूस्खलन की खबर सामने आ रही है। सड़क मार्ग बंद होने से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

पिथौरागढ़ जिले में हो रही कई दिनों से लगातार बारिश से ग्रामीणों का बहार निकलना मुश्किल सा हो गया है। वही पिथौरागढ़ जिले के धारचूला तहसील के तपोवन क्षेत्र में एक ग्रामीण के मकान के ऊपर वोल्डर गिरने से दो मंजिला मकान छतिग्रस्त हो गया है। गनीमत रहेगी किसी तरह का कोई जनहानि नहीं हुई।

पीड़ित चिंतामणि भट्ट के मकान पर भारी बोल्डर आने से दो मंजिला भवन की छत पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गयी है। जिससे पूरा मकान खतरे की जद में आ चुका है। स्थानीय निवासी ने बताया की प्रशासन की टीम ने मौके पर जाकर मकान का मौका मुआयना किया। बताया जा रहा कि बोल्डर गिरते ही परिवार में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मकान में रह रहे लोगो ने बाहर भागकर अपनी जान बचाई.
रिपोर्टर- मनीष भट्ट (पिथौरागढ़)