7 October, 2024
District Magistrate Anuradha Pal inspected EVM

ईवीएम स्टॉग रूम का जिलाधिकारी,अनुराधा पाल और पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा ने किया निरीक्षण

Bageshwar News: अधि0अभि0 ग्रामीण निर्माण विभाग को पुख्ता बैरीकेटिंग के लिए प्लांन तैयार कर प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

Amazon deal of the day.

ये है मुख्य बिंदु
1 (EVM) स्टॉग रूम का निरीक्षण
2 अधिशासी अभियंता ग्रामीण को बैरीकेटिंग प्लान के दिए निर्देश
3 प्राचार्य कार्यालय दो मंजिले में स्टॉग रूम बनाये जाने के निर्देश
४ ये अधिकारी रहे मौजूद

(EVM) स्टॉग रूम का निरीक्षण

बागेश्वर 06 जुलाई 2023 आगामी बागेश्वर विधानसभा उप निर्वाचन के मद्देनजर एवं ईवीएम (EVM) स्टॉग रूम, मतगणना, कार्मिकों के प्रशिक्षण हेतु डिग्री कॉलेज परिसर भवनों का जिलाधिकारी अनुराधा पाल व पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा ने निरीक्षण किया।

प्राचार्य कार्यालय दो मंजिले में बनाया जायेगा स्टॉग रूम

प्राचार्य कार्यालय के दो मंजिले में स्टॉग रूम बनाया जायेगा, जबकि वनस्पति व जंतु विज्ञान के व्याख्यान कक्ष में मतगणना के लिए देखा गया । जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत उचित बैरीकेटिंग के साथ ही कॉलेज के सभाकक्ष में कार्मिकों के प्रशिक्षण के लिए उपयोग में लाया जायेगा।

अधिशासी अभियंता ग्रामीण को बैरीकेटिंग प्लान के दिए निर्देश

उन्होंने अधि0अभि0 ग्रामीण निर्माण विभाग को पुख्ता बैरीकेटिंग के लिए प्लांन तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, साथ ही प्राचार्य कक्ष में कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने विकास भवन के पास बने ऑडिटोरियम को भी जोनल एवं सैक्टर मजिस्ट्रेटों को नोडल अधिकारियों के प्रशिक्षण का भी निरीक्षण किया।

ये अधिकारी रहे मौजूद

प्रशिक्षण हेतु उचित व्यवस्थायें करने के निर्देश अधि0अभि0 ग्रामीण निर्माण विभाग को दिए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी सीएस इमलाल, उपजिलाधिकारी हरगिरि, अधि0अभि0 ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चन्द्रा, सहायक निर्वाचन अधिकारी आरसी आर्या आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर -हरीश जोशी

खबर शेयर करें: