13 June, 2025
चम्पावत पुलिस ने मादक पदार्थों के दुष्प्रभावो, और ड्रग्स से बचाव के तरीके बताये

नशा मुक्त भारत बनाने के लिए चलाया गया अभियान: चम्पावत पुलिस

चम्पावत: चम्पावत पुलिस ने मादक पदार्थों के दुष्प्रभावो, और ड्रग्स से बचाव के तरीके बताये


website design agency haldwani

amazon deal banner

Champawat News: एसपी चंपावत देवेन्द्र पींचा के द्वारा जनपद चम्पावत में स्थानीय लोगों, स्कूली छात्र-छात्राओं को नुक्कड़ नाटक व अन्य माध्यमों से मादक पदार्थों के दुष्परिणामों के बारे मे जागरूक किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

एसपी के आदेश पर जनपद चम्पावत के सीमांत थाना तामली क्षेत्र में एसआई सुमन पंत के नेतृत्व में पुलिस एवं सशस्त्र सीमा बल द्वारा तामली क्षेत्र मे जनजागरूकता रैली निकाल कर स्थानीय लोगों को मादक पदार्थों के दुष्प्रभावो, ड्रग्स से बचाव के तरीकों से जागरूक किया,है।

पुलिस हेल्प लाईन नम्बर 8476055260, 112, उत्तराखण्ड पुलिस ऐप तथा ड्रग्स फ्री देव भूमि ऐप के बारे में जागरुक किया गया तथा लोगों से सदैव नशे से दूर रहने की अपील की गयी। चंपावत पुलीस का नशे के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है।

रिपोर्ट -ब्यूरो रिपोर्ट

खबर शेयर करें: