9 November, 2024
char dham yatra

चारधाम यात्रा के बीच अब कांवड़ यात्रा शुरू पुलिस एवं प्रशासन जुटा तैयारियों में

उत्तरकाशी: चारधाम यात्रा को मध्य नजर रखते हुई प्रशासन हुआ अलर्ट


website design agency haldwani

amazon deal banner

चारधाम यात्रा चरम पर है और इसी के बीच कांवड़ यात्रा भी सुरू होने वाली है जनपद उत्तरकाशी में लाखों की संख्या में कांवड़ यात्रि गोमुख एवं गंगोत्री से कांवड़ भरने आते हैं ऐसे में पुलिस एवं प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती बनी रहती है

गंगोत्री से पैदल कांवड़ यात्रियों के कारण पूरी सड़कें जाम रहती है ऐसे में पुलिस विभाग ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए स्पेशल प्लान बना दिया इसमें भण्डरा चलाने वाले लोगों को भी प्रशिक्षित किया जा रहा है

साथ ही लैण्ड स्लाइड वाले स्थानों पर फोर्स भी तैनात की जायेगी साथ ही स्थानीय लोगों को कांवड़ यात्रा के दौरान कोई परेशानी न हो इसके लिए भी प्रशासन तैयारियों में जुट गया है

रिपोर्ट – दीपक नौटियाल

खबर शेयर करें: