7 October, 2024

यहाँ बोलेरो कार खाई में गिरी, दो की मौत, चार घायल

Tehri News : तहसील नरेंद्रनगर क्षेत्रांतर्गत हिंडोलाखाल-नीरगड्डू मोटर मार्ग पर एक बोलेरो खाई में गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए।

Amazon deal of the day.

घटना के संबंध में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि कखुर के पास सड़क से नीचे खाई में गिरने से बोलेरो जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वाहन में कुल 6 लोग सवार थे। चार लोगों को एम्स ऋषिकेश भेजा गया। जबकि दो लोगों को नरेंद्रनगर अस्पताल ले जाया गया।

एम्स से मिली जानकारी के अनुसार दो घायलों बबलू उर्फ संजीत (25 वर्ष) और दिलबर (35 वर्ष) की मौत हो गई है। अन्य सभी घायल ठीक हैं।

वाहन में दिलबर पुत्र ज्ञान सिंह (35 वर्ष) निवासी ग्राम कोथली कुमराणी, नरेंद्र नगर, शीला पत्नी दिलबर (30 वर्ष) पता निवासी ग्राम कोथली कुमराणी, नरेंद्र नगर, आरव पुत्र दिलबर (6 वर्ष), शिवांशी पुत्री दिलबर (4 वर्ष), बबलू उर्फ संजीत पुत्र रणजीत सिंह (25 वर्ष) और सुनील, पुत्र छप्पन सिंह (26) सवार थे।

वाहन ऋषिकेश से आगरखाल की ओर जा रहा था। दुर्घटना के कारण सड़क पर यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन को खाई से निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

खबर शेयर करें: