Kashipur News: लोकसभा चुनाव से पहले 1 लाख मोदी मित्र बनाने की रणनीति पर काम किया जा रहा है

ये है मुख्य बिंदु (Main Point)
- अल्पसंख्यक वोटरों पर भी भाजपा की नज़र
- मोदी मित्र बनाने का चलाया जा रहा अभियान
- 2024 तक प्रदेश में एक लाख मोदी मित्र बनाने का लक्ष्य
अल्पसंख्यक वोटरों पर भी भाजपा की नज़र
एक तरफ़ विपक्षी दल एकजुट होकर भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का तानाबाना बुन रहे हैं,तो दूसरी और भाजपा उस रणनीति पर काम कर रही है कि कैसे मुस्लिम बहुल सीटों पर भी विपक्ष को चुनौती दी जाए। इसके लिए पार्टी अल्पसंख्यक, खास तौर पर मुस्लिम वर्ग से मोदी मित्र बना रही है।
मोदी मित्र बनाने का चलाया जा रहा अभियान
इसी लक्ष्य को आगे बढ़ाने के लिए उत्तराखंड की में भी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन ने कमान संभाल ली है,प्रदेश भर में टीमों का गठन कर हर छोटी-बड़ी विधानसभा लोकसभा सीटों पर मोदी मित्र बनाए जा रहे हैं, अब तक इंतजार हुसैन के नेतृत्व में काम कर रही टीम ने 10 हज़ार मोदी मित्र बना दिए हैं और लोकसभा चुनाव से पहले 1 लाख मोदी मित्र बनाने की रणनीति पर काम किया जा रहा है।
2024 तक प्रदेश में एक लाख मोदी मित्र बनाने का लक्ष्य
आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में सभी की अहम भूमिका रहेगी, मोदी मित्र क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में जाकर अल्पसंख्यक समाज को जागरूक करेंगे केंद्र सरकार की उज्जवल योजना सौभाग्य योजना जन धन योजना आयुष्मान योजना शौचालय योजना आवास योजना आदि जैसी योजनाओं को मोदी मित्र आगे पहुंचाएंगे, प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन ने कहा कि मोदी मित्र बनाने का अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है दस हजार मोदी मित्र अब तक बना चुके हैं, 2024 तक उत्तराखंड प्रदेश में एक लाख मोदी मित्र बनाने का लक्ष्य है।
रिपोर्टर- मोहित (काशीपुर)
You may also like
-
कैसे घासयारी योजना बदल रही है, ग्रामीण महिलाओं का जीवन?
-
58,000 से अधिक प्रत्याशी मैदान में, नाम वापसी का अंतिम मौका
-
उत्तराखंड कैबिनेट के अहम फैसले, पेंशन और खनन के प्रस्ताव मंजूर
-
दिव्यांग मतदाताओं को मिलेगी खास सुविधा, DM ने दिए नाम जोड़ने के निर्देश
-
भू-कानून उल्लंघन पर धामी सरकार का बड़ा एक्शन, 3 हेक्टेयर जमीन जब्त