अगर आपका भी देश के सरकारी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक यानि एसबीआई बैंक में खाता है तो आपके लिए जरूरी खबर है।
एसबीआई बैंक ने अपने लॅाकर वालें सभी ग्राहकों को अपनी ब्रांच में जाकर रिवाइज्ड लॉकर एग्रीमेंट पर साइन करने के लिए कहा है। अगर ग्राहक ये काम नहीं करते है तो उन्हें जुर्माना भरना पड़ सकता है। हालांकि पहले बैंक ने 30 जून तक का समय दिया था, लेकिन अब उसे बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया गया है। यानी आप 30 सितंबर या उसके पहले अपना लॉकर एग्रीमेंट रिन्यू करा सकते हैं।
बैंक की ओर से कहा गया है कि नए नियमों के अनुसार ग्राहकों को और ज्यादा सुरक्षा प्रदान की जाएगी। अब ग्राहकों को नया लॉकर एग्रीमेंट बनाना होगा। जिसके लिए पात्रता दिखाकर नया एग्रीमेंट बनाया जाएगाबताया जा रहा है कि एसबीआई छोटे और मध्यम लॅाकर के लिए 500 रुपए प्सल जीएसटी का चार्ज रखा है. साथ ही बड़े व एक्स्ट्रा लॅाकर्स के लिए 1000 रुपए सालाना चार्ज होता है। इसमें जीएसटी जरूर जोड़ी जाती है।
हालांकि लॅाकर चार्ज आपके एरिया पर भी निर्भर करता है। कई स्थानों पर ये चार्ज ज्यादा या कम भी हो सकता है। क्योंकि बैंक ने शहरी और ग्रामीण इलाके के लिए अलग-अलग कैटेगिरी बनाई है।
You may also like
-
दिल्ली पुलिस में 7547 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जल्द करे आवेदन
-
LPG Cylinder Price: रसोई गैस पर अब मिलेगी 200 रुपये की सब्सिडी, PMUY उपभोक्ताओं को डबल फायदा
-
WHO ने भारत में बनी एक और कफ सिरप को खतरनाक बताया, अलर्ट जारी
-
South Asian Bodybuilding: पदक विजेता शुभम मेहरा को पूर्व दर्जामंत्री कर्नाटक ने किया सम्मानित
-
एलपीजी के आज से नए रेट जारी, जानिए कितने में बिक रहा घरेलू और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर