केसर कालोनी लोहरियासाल हल्द्वानी: पति-पत्नी के झगड़े की खबरें आये दिन आती रहती हैं, अब हल्द्वानी में एक नया मामला सामने आया है। पुलिस के पास पहुंचे पति ने दावा किया कि उसकी पत्नी उनकी कमाई को दो युवकों पर लुटा रही है। पुलिस भी हैरान हो गई। इसके अलावा, युवक ने यह भी बताया कि पत्नी पिछले दो सालों से युवकों के खाते में पैसे डाल रही है और कई दिनों तक घर से गायब रहती है। जब पति ने इसे पत्नी से पूछा, तो वह अभद्रता करने लगी।
मुखानी थाने पहुंचे केसर कालोनी लोहरियासाल निवासी युवक ने बताया कि उसकी पत्नी दो साल से शहजाद कुरैशी और अभिषेक सिंह के बैंक खाते में राशि जमा कर रही है। जब उसने अपनी पत्नी से इस बारे में पूछा, तो वह अभद्रता करने लगी। युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी दोनों युवकों के साथ लगातार घर से गायब रहती है। जब उसने शहजाद कुरैशी और अभिषेक सिंह से बात की, तो उसके साथ गाली-गलौज की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित ने दोनों युवकों से जानमाल का खतरा बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
You may also like
-
उत्तराखंड के वन प्रमुख धानंजय मोहन ने लिया वीआरएस, समीर सिन्हा को सौंपी गई अतिरिक्त जिम्मेदारी
-
उत्तराखंड ग्राम पंचायत चुनाव 2025: प्रमुख तिथियाँ और जानकारी
-
उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने 2024-25 के लिए 88,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया।
-
Loksabha 2024: उत्तराखंड भाजपा में टिकट के दावेदारों की लिस्ट तैयार, इतने नाम आए सामने
-
उत्तराखंड: अब बिजली संबंधित समस्याओं का तुरंत समाधान मिलेगा, नहीं काटने पड़ेंगे ऑफिस के चक्कर