शादी की सालगिरह में पार्टी आयोजित करने के लिए युवक ने स्मैक बेचने का प्रयास किया था। एसटीएफ की टीम ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक से 200 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। इस बरामद माल की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 20 लाख रुपये की बताई जा रही है।
ससुर से खरीदकर लाया था स्मैक
बता दें कि आरोपी ने स्मैक को अपने ससुर से खरीदा था। उसके ससुर ने भी यह स्मैक बरेली के एक बड़े तस्कर से खरीदा था। आरोपी के ससुर को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है और उसे फरार बताया जा रहा है। एसटीएफ टीम के एसपी चंद्रमोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) को सूचना मिली थी कि रायवाला क्षेत्र में स्मैक की बड़ी मात्रा होने की संभावना है। इस सूचना के आधार पर रायवाला पुलिस ने चेकिंग अभियान की शुरुआत कर दी
एनिवर्सरी में पार्टी देने के लिए की थी ये डील
शनिवार को साम के समय एक संदिग्ध बाइक सवार को रुकने के लिए इशारा किया गया और वह तेजी से भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस टीम ने नाकाबंदी करके बाइक सवार को रोका। युवक की तलाशी ली गई और उसके पास से स्मैक बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान, युवक ने अपना नाम कपिल देव और निवास स्थान कोंडोली रायपुर बताया। एसटीएफ टीम के सदस्यों ने युवक से पूछताछ की, जिसमें उसने बताया कि उसकी शादी की सालगिरह पार्टी आयोजित होनी थी और उसने कई लोगों को आमंत्रित किया था। इसी पार्टी के लिए उसने यह डील की थी।
ससुर और अन्य युवक के तलाश जारी
आरोपी युवक ने अपने ससुर आनंद कुमार, निवासी मंडावली, बिजनौर से स्मैक खरीदकर लाया था। ससुर की खोज के लिए एक टीम को बिजनौर भेजा गया, लेकिन उस समय वह फरार हो गया। पड़ताल के दौरान पता चला कि आनंद कुमार ने स्मैक को बरेली के तौसिख खान से खरीदा था। मुकदमे में आनंद कुमार और तौसिख खान को भी आरोपी के रूप में शामिल किया गया है।पुलिस दोनों की खोज में जुट गई है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, आरोपी कपिल पर 2019 में नशा तस्करी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। उसे न्यायालय में पेश करके जेल में भेज दिया गया है।
You may also like
-
उत्तराखंड के वन प्रमुख धानंजय मोहन ने लिया वीआरएस, समीर सिन्हा को सौंपी गई अतिरिक्त जिम्मेदारी
-
उत्तराखंड ग्राम पंचायत चुनाव 2025: प्रमुख तिथियाँ और जानकारी
-
उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने 2024-25 के लिए 88,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया।
-
Loksabha 2024: उत्तराखंड भाजपा में टिकट के दावेदारों की लिस्ट तैयार, इतने नाम आए सामने
-
उत्तराखंड: अब बिजली संबंधित समस्याओं का तुरंत समाधान मिलेगा, नहीं काटने पड़ेंगे ऑफिस के चक्कर