Haldwani News: पति को झूठे मामले में कई बार फसा चुकी है। महिला सरकार से जाएगी उम्मीद
उत्तराखंड में एक पीड़ित पति पत्नी से इंसाफ मांग रहा है। हरिद्वार जिले के रहने वाले नितिन जैन ने अपनी पत्नी पढ़ा लिखा कर सरकारी नौकरी के काबिल बनाया वही नौकरी लगते ही पत्नी ने पति से धीरे-धीरे पल्ला झाड़ना शुरू कर दिया। और पति को झूठे मामले में कई बार फसा भी दिया है। ऐसे में पीड़ित पति न्याय की गुहार लगाने के लिए हल्द्वानी के तिकोनिया स्थित बुद्ध पार्क में धरने पर बैठ गया। पीड़ित पति का कहना है।
हरिद्वार में उसका स्वम का कारोबार है। पति का आरोप है कॉलेज कि पढ़ाई के समय उसकी एक युवती से दोस्ती हुई। जहां 2014 में हरिद्वार में दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली है।दोनों की जिंदगी अच्छी चल रही थी पत्नी को पढ़ा लिखा कर पीएचडी कराया वही पत्नी की नौकरी शिक्षा विभाग रुद्रप्रयाग में लग गई। नौकरी लगने के बाद पत्नी ने उसके साथ उसके साथ प्रताड़ना करना शुरू कर दिया है। यहां तक की यहां तक की पत्नी ने कई आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला भी दर्ज कराया है। पीड़ित पति नितिन जैन कहना है।
ज्योति मौर्य प्रकरण आने के बाद उसको हिम्मत मिली और सरकार से उसको न्याय की उम्मीद है। पीड़ित पति नितिन जैन हरिद्वार से आकर हल्द्वानी के बुध पार्क में पत्नी से परेशान होकर धरने पर बैठ मांग है। कि उसको न्याय के लिए धरने पर बैठा पड़ा है।
रिपोर्टर-आरिश सिद्दीकी(हल्द्वानी)