1 December, 2023
सावन की हरियाली में यहां गायों को लिए नहीं है हरी घास

चारे के आभाव में नगरपालिका, के कांजी हाउस में बुरे हाल में हैं गायें

खबर शेयर करें:

कर्मचारियों का कहना है कि गाय चराने के लिए जो जगह थी उसमे हो गया अतिक्रमण


खबर शेयर करें:
खबर शेयर करें:

Uttarkashi News: नगरपालिका के कांजी हाउस में 50 से अधिक गायें मरने की कगार पर है।

Amazon deal of the day.

जिसको लेकर नगरपालिका शहर की सड़कों पर आवारा धूम रही गायों के रक्षण के लिए रखती है। कि किस प्रकार इन्हें इतनी गर्मी में ठूंस ठूंस कर रखा गया है। यहां पर जानवरो को चारे के नाम पर सूखा भूसा दिया जा रहा है।

जानवर की देख रेख में लगे कर्मचारियों का कहना है। कि गाय चराने के लिए जो जगह खाली पड़ी थी वहां पर अब अवैध तरीके से अतिक्रमण हो गया है। लोगो ने अतिक्रमण करके खली पड़े खेतो में मकान बना दिए जिसके कारण गाय को घास चराने नहीं ले जाया जाता है और मजबूरी में इन्हें यहां कैद कर रखना पड़ रहा है। जब धार्मिक नगरी उत्तरकाशी में गौ माता के यह हाल है तो अन्य जगह गाय का क्या हॉल होगा नगरपालिका का कहना है।

कि उन्होंने इन गायों के लिए नयी गौशाला के लिए जमीन चिन्हित्त कर ली है। जल्द ही डीपीआर तैयार हो रही है सवाल यहां उठता है। कि जब सावन की हरियाली में यहां गायों को हरी घास नहीं मिल रही है। तो अन्य महीनों तो इन्हें बिना चारे के रखा जाता होगा।

रिपोर्टर – दीपक नौटियाल(उत्तरकाशी)


खबर शेयर करें: