28 December, 2024
Pithoragarh News: शादी के जश्न के स्थान पर मातम की लहर, एक की मौत और दो गंभीर घायल, बारात की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त

Pithoragarh News: शादी के जश्न के स्थान पर मातम की लहर, एक की मौत और दो गंभीर घायल, बारात की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त

दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत, एक और घायल; बारात से लौटते वक्त हुई दुर्घटना, जीप हुई दुर्घटनाग्रस्त। पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन संचालित कर घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया; यह सब उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ गंगोलीहाट की खबर है।

उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। जीप संख्या यूके 04 टीए,1505 देर रात बारात से लौटते समय त्रिपुरा देवी के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें चिराग बाफिला पुत्र जगत सिंह 28 वर्ष ग्राम बिलात की मौत हो गई। इस हादसे में पुष्कर कुमार सागुडी 32 वर्ष पुत्र राजेंद्र राम निवासी सानी खेत और राजेन्द्र राम वर्ष 56 पुत्र फकीर राम बडेत घायल हो गए। घायलों को 108 वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेरीनाग लाया गया है, जहां पर डा. सिद्धार्थ पाटनी ने चिराग को मृत घोषित किया। अन्य घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

वाहन चालक प्रबीन बाफिला के पुत्र हरक सिंह। मौके पर थानाध्यक्ष प्रभात कुमार, एएस आई बाला कुमार संजय कुमार और नीरज बिष्ट, नीरज चंद भी मौजूद थे।

खबर शेयर करें: