घटखोला में नेपाल की तरफ से पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। यह घटना भारतीय क्षेत्र में मौजूद मजदूरों के बीच हुई। काली नदी के किनारे बन रहे तटबंध का कार्य चल रहा है और नेपाल के नागरिकों के विरोध के चलते कार्य में अटकाव हो रहा है। कार्य को बाधित करने के लिए नेपाली युवकों ने 10 बार पत्थरबाजी की। इसी दौरान एक नेपाली मजदूर घायल हो गया।
शुक्रवार को दो नेपाली युवकों ने अचानक भारतीय क्षेत्र में काम कर रही मशीनों पर पत्थरबाजी की शुरुआत की। भारतीय मजदूरों ने अचानक होने वाली पत्थरबाजी से बचने के लिए भागकर अपनी जान बचाई। इस घटना में भारतीय जेसीबी मशीन का शीशा भी टूट गया है। मौके पर कोतवाल कुंवर सिंह रावत और पुलिस टीम पहुंची। नेपाल के युवकों की बदतमीजी के चलते पत्थरबाजी के साथ अश्लील हरकतें भी की जा रही थीं। नेपाल पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन पत्थरबाज युवकों को नहीं रोका।