20 November, 2024
मौसम विज्ञान के अनुसार, प्रदेशभर में अगले कुछ दिनों तेज बारिश के आसार

दो दिन आंधी तूफान की चेतावनी- Video जारी कर मौसम विज्ञानिक ने दी यह सलाह

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है मौसम विज्ञान केंद्र ने भी पूर्व में 4 दिन के लिए जारी ऑरेंज अलर्ट को अब येलो अलर्ट में बदल दिया है।


website design agency haldwani

amazon deal banner

14 जून और 15 जून को मौसम विभाग ने आंधी और तूफान की आशंका जताते हुए 80 किलोमीटर तक की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की बात कही है मौसम विभाग ने स्पेशल बुलेटिन जारी करते हुए विशेष सतर्कता बरतने को भी एजेंसियों को सलाह दी है

इन सबके बीच पिछले बदले मौसम के साथ चमोली में 29 रुद्रप्रयाग में 22 अगस्त मुनि में 20.5 गोचर में 18 कौसानी में 17 कर्णप्रयाग में 16.5 गंगोलीहाट में 14 ताकुला.डंगोली मेः 13 नैनीडंडा में 12.5 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की गई है।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक विक्रम सिंह ने ताजा मौसम अपडेट वीडियो जारी करते हुए लोगों को सलाह दी है कि वह 2 दिन तक चलने वाले आंधी तूफान से सतर्क रहे राज्य मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी ताजा मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड में 12 जून से 15 जून तक यलो अलर्ट रहेगा।

राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने ओलावृष्टि तथा झोंकेदार हवाएं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज 12 जून से 15 जून तक राज्य के पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश ओलावृष्टि वहीं मैदानी इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

खबर शेयर करें: