उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है मौसम विज्ञान केंद्र ने भी पूर्व में 4 दिन के लिए जारी ऑरेंज अलर्ट को अब येलो अलर्ट में बदल दिया है।
14 जून और 15 जून को मौसम विभाग ने आंधी और तूफान की आशंका जताते हुए 80 किलोमीटर तक की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की बात कही है मौसम विभाग ने स्पेशल बुलेटिन जारी करते हुए विशेष सतर्कता बरतने को भी एजेंसियों को सलाह दी है
इन सबके बीच पिछले बदले मौसम के साथ चमोली में 29 रुद्रप्रयाग में 22 अगस्त मुनि में 20.5 गोचर में 18 कौसानी में 17 कर्णप्रयाग में 16.5 गंगोलीहाट में 14 ताकुला.डंगोली मेः 13 नैनीडंडा में 12.5 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की गई है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक विक्रम सिंह ने ताजा मौसम अपडेट वीडियो जारी करते हुए लोगों को सलाह दी है कि वह 2 दिन तक चलने वाले आंधी तूफान से सतर्क रहे राज्य मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी ताजा मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड में 12 जून से 15 जून तक यलो अलर्ट रहेगा।
राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने ओलावृष्टि तथा झोंकेदार हवाएं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज 12 जून से 15 जून तक राज्य के पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश ओलावृष्टि वहीं मैदानी इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।