ये है मुख्य बिंदु(Headlines)
- कूड़े का स्थाई समाधान न होने पर ग्रामीणों ने की निंदा
- 6 माह के अन्दर कूड़ा हटा देने का दिया था आश्वासन
- स्थानीय निवासियों को बंदरों के आतंक से जूझना पड़ रहा है
कूड़े का स्थाई समाधान न होने पर ग्रामीणों ने की निंदा
अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर विधानसभा के तहसील रोड सोमेश्वर पुल के पास सड़क के किनारे पूरे सोमेश्वर बाजार का कूड़ा ढेर लगा हुआ है। लेकिन सोमेश्वर में कूड़ा निस्तारण की कोई ब्यवस्था नहीं है। कूड़े से उठती दुर्गघ से लोगों का जीना दूभर हो गया है। कूड़ा निस्तारण का स्थानीय समाघान न होने से संक्रमित बीमारियों का खतरा बना हुआ है। ग्राम प्रधान भानाराठ पंकज आगरी ने बताया
6 माह के अन्दर कूड़ा हटा देने का दिया था आश्वासन
स्वच्छ भारत मिशन के बावजूद बिगत कई सालो से तहसील रोड़ सोमेश्वर पुल के पास पूरे सोमेश्वर बाजार का कूड़ा फेंका जा रहा है । जिसमे कई बार मौखिक रूप से कहने के बाद इस पर कोई कार्यवाही नही हुई फिर ग्राम धन्यारी व बिधूना ने सड़क किनारे पड़े कूड़े को हटानेको कहा गया । जिस में व्यापार मंडल सोमेश्वर द्वारा हमे आश्वासन लिखित रूप में दिया गया की इसे 6 माह के अन्दर हटा दिया जाएगा ।
स्थानीय निवासियों को बंदरों के आतंक से पड़ रहा है जूझना
उन्होंने कहा दिए गए समय के अनुसार 11 महीने हो चूके है । जिससे बच्चो एवं सभी ग्रामीणों को दुर्गन्ध एवं बंदरों के आतंक से जूझना पड़ रहा है। जिससे ग्रामीणों व वहा से गुजरने वाले लोगो को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
रिपोर्टर- गोविन्द सिंह रावत (सोमेस्वर)