Champawat News: चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के अटल उत्कृष्ट जीआईसी चोमैल में शिक्षा विभाग के द्वारा एक साथ अंग्रेजी के 2 अध्यापकों का ट्रांसफर होने पर ग्रामीणों में आक्रोश
चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के अटल उत्कृष्ट जीआईसी चोमैल में शिक्षा विभाग के द्वारा एक साथ अंग्रेजी के 2 अध्यापकों का ट्रांसफर कर दिया गया तथा उनकी जगह दूसरे शिक्षक भी नियुक्त नहीं किए गए हैं जिस कारण क्षेत्र की जनता भड़क गई विद्यालय के एसएमसी अध्यक्ष अजय बिष्ट व ग्राम प्रधान चामी प्रकाश महर ने बताया कि शिक्षा विभाग के द्वारा इंटर के अंग्रेजी प्रवक्ता के साथ-साथ जूनियर के अंग्रेजी अध्यापक का ट्रांसफर कर दिया है

उनके स्थान पर अध्यापक भी नहीं भेजे गए हैं जिस कारण छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा पहले से ही अटल उत्कृष्ट विद्यालय की दशा शिक्षकों की कमी के चलते बदहाल चल रही है ऊपर से अंग्रेजी के अध्यापकों का ट्रांसफर करना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने कहा शिक्षा विभाग अगर अंग्रेजी के अध्यापक जल्द विद्यालय में नहीं भेजता है तो क्षेत्र के सभी लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा
वहीं विद्यालय के छात्र छात्राओं ने कहा अध्यापक ना होने से उन्हें अंग्रेजी की पढ़ाई करने में काफी दिक्कत है आ रही है उन्होंने जल्द से जल्द विद्यालय में अंग्रेजी के अध्यापक नियुक्त करने की मांग करी है कुल मिलाकर पर्वतीय क्षेत्रों में अटल उत्कृष्ट विद्यालय शिक्षकों की कमी के चलते बदहाल स्थिति में पहुंच चुके हैं जिसमें छात्र-छात्राओं का भविष्य निखरने की बजाय बिगड़ता हुआ नजर आ रहा है
रिपोर्टर – लक्ष्मण बिष्ट (लोहाघाट)
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमसे जुड़ें –
