30 October, 2024
आर्थिक तंगी से जुझ रहे परिवार पर ये दूसरी मुसीबत

मुआवजे के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा पीड़ित का परिवार

पालतू जानवरों के लिए पेड़ में चढ़कर काट रहा था भीमल ग्यारह हजार वोल्डेज की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गया था युवक कर रहा मुआवजा की मांग

खबर शेयर करें:

Almora News: कहते हैं जब भी मुसीबतें आती हैं छप्पर फाड़ के आती हैं। ऐसा ही कुछ हुआ अल्मोड़ा जिले के ग्राम कंगड़ी के गिरीश चंद्र नैलवाल के साथ हुआ

Amazon deal of the day.

दरअसल पिछले वर्ष गिरीश की माता जी खेतो में कार करते हुए करंट की चपेट में आ गयी थी। बड़ी मुश्किलों से आर्थिक तंगी के बीच बड़े भाई के साथ मिलकर माँ का इलाज करवाया। इसी वर्ष अप्रैल माह में अपने पालतू जानवरों के लिए पेड़ में चढ़कर भीमल काटते हुए वह स्वयं भी ग्यारह हजार वोल्डेज की चपेट में आ गए जिसमे वो बुरी तरह झुलस गया।

गंभीर हालत में गिरीश चंद्र नैनवाल को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में कुछ दिन इलाज के बाद दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जहा अभी उसका इलाज चल रहा है। पहले से आर्थिक तंगी से जुझ रहे परिवार पर ये दूसरी मुसीबत किसी कहर से कम नही थी।माँ के लिए विधुत विभाग से पहले से मुआवजा की मांग कर रहा परिवार अब गिरीश के लिए भी विधुत विभाग से मुआवजे की मांग कर रहा है।

जिसको लेकर परिवार कई बार तहसील भिक्यासैण व विधुत विभाग के चक़्कर काट चुका है। जिसके बाद मई 2023 को उपजिलाधिकारी कार्यालय भिक्यासैण द्वारा 15 जून 2023 को जिलाधिकारी कार्यालय अल्मोड़ा द्वारा विधुत विभाग भिक्यासैण के अधिशासी अभियंता को पीड़ित परिवार को जल्द मुआवजे देने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया जा चुका है। वहीं विधुत विभाग के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि सम्बन्धित मामले कि जाँच यू.पी.सी.एल. के विधुत निरीक्षक, हल्द्वानी द्वारा की जा रही है। अभी उनके कार्यालय को जाँच रिपोर्ट नही मिली है। जाँच रिपोर्ट आने के बाद ही मुआवजे को लेकर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्टर कैलाश तिवारी(अल्मोड़ा)

खबर शेयर करें: