3 October, 2024
Children with eye flu are arriving.

सल्ट में मिले आई फ्लू के आठ मरीज, चिकित्सको ने बच्चों को दिये सावधानी बरतने निर्देश

सल्ट विकास खंड में आठ मरीज़ में आई फ्लू की पुष्टि डॉ के निर्देश आई फ्लाई में सफाई का रखे विशेष ध्यान संक्रमित व्यक्ति के वस्तु को शेयर करने से बचे

खबर शेयर करें:

Almora News: बदलते मौसम के चलते आई फ्लू ने दी प्रदेश में दस्तक कई लोग संक्रमित

Amazon deal of the day.

अल्मोडा जिले के विकास खंड सल्ट में बदलते मौसम के चलते आई फ्लू ने दस्तक दे दी है बारिश के साथ तापमान में हो रहें उतार – चढ़ाव के बीच लोगों की आंखों में इंफेक्शन फैलने लगा है। वहीं स्वास्थ्य केन्द्र देवालय में आई फ्लू से ग्रसित बच्चे पहुंच रहे हैं।

वहीं चिकित्सक डॉ. इरशाद सैफी ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि इंटर कॉलेज सोली में दो बच्चे संक्रमित मिलने से बच्चों को सावधानी बरतने की हिदायत दी गई। उन्होंने कहा जो भी संक्रमित बच्चों के सम्पर्क में आए हैं। उन्हें विशेष सावधान रहने की सलाह दी है।

डॉ का कहना है। की संक्रमित लोगो को कुछ टाइम तक घर से बहार ना निकलने दे वो खाना कहते समय हाथ साबुन से धोये संक्रमित लोगो को आखो में मेकअप ना करने की सलाह भी दी है।

रिपोर्टर – गोविंद रावत (अल्मोड़ा)

खबर शेयर करें: