17 June, 2025
uttarkashi gular attack killed women

उत्तराखंड: घास लेने गई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को झपटा गुलदार, पल भर में मौत

उत्तरकाशी: पहाड़ों में गुलदार का खतरनाक हमला जारी है। कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक गुलदार ने आतंक मचाया हुआ है। अब उत्तरकाशी से खबर मिली है। बड़ी मणी गांव के पास जंगल में घास काटने गई महिला पर गुलदार ने हमला किया और उसे अपना निवाला बना डाला। हमले की सूचना मिलने पर राजस्व विभाग और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता थी।

विकासखंड के बड़ी मणी गांव में शनिवार शाम को सुनीता देवी, सुंदर लाल की 32 वर्षीय पत्नी घास काटने गई थी। उससे थोड़ी दूर जंगल में गुलदार ने अचानक हमला कर दिया। महिलाओं ने शोर मचाया लेकिन गुलदार ने भागते हुए महिला का शव छोड़ दिया। इस घटना से गांव और आसपास के क्षेत्र में दहशत मची हुई है। महिला की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। यह सब जानकारी के अनुसार है।

खबर शेयर करें: