4 October, 2024
हल्द्वानी: गौला नदी में डूबने से बच्चे की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

भंडारे के लिए जा रहे दो भाई नदी में बहे, 01 की मौत

कालाढूंगी से एक दुखद घटना सामने आ रही है. जिसमे दो चचेरे भाई भंडारे के लिए जा रहे थे, जिस बिच नदी पार करते टाइम वे बहने लगे, एक भाई को स्थानीय लोगो ने पकड़ कर बचा लिए तथा दूसरा भाई डुब गया. जिस कारण उसकी मौत हो गयी.

खबर शेयर करें:

Nainital News: उत्तराखंड में लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. इसी बीच नैनीताल जिले के कालाढूंगी से एक दुखद खबर सामने आई है. यहां भंडारे में जा रहे दो चचेरे भाई नदी में बह गए. एक भाई को जंगल में गश्त कर रहे बीट वाचरों ने बचा लिया, जबकि दूसरा भाई डूब गया.

Amazon deal of the day.

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को नयागांव के जंगल में स्थित प्राचीन मोटेश्वर महादेव मंदिर में भंडारा चल रहा था. गुरुवार दोपहर 3 बजे नितिन तिवारी (15) पुत्र राजू तिवारी निवासी पूरनपुर चकलुवा अपने ताऊ के बेटे पंकज तिवारी (16) पुत्र मोहन चंद्र तिवारी के साथ भंडारे के लिए जा रहे थे. जब वे बौर नदी को पार करने की कोशिश कर रहे थे, तो दोनों भाई तेज बहाव में बहने लगे.

खुद को बहता देख दोनों भाई बचाओ-बचाओ करके चिल्लाने लगे. इस बीच जंगल में गश्त कर रहे बीट वाचरों ने बौर नदी में उतरकर पंकज को तो पकड़ लिया, लेकिन नितिन बह गया. वहां से गुजर रहे ग्रामीणों को जैसे ही इसकी सूचना लगी, तो वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

लोगों ने प्रशासन को घटना की सूचना दी. ग्रामीणों की मदद से पुलिस टीम ने खोजबीन शुरू की तो करीब ढाई घंटे बाद ग्रामीणों को नितिन का शव नदी में पड़े पेड़ से मिला. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना से नितिन के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. ऐसे में लोगों को नदी-नालों के पास नहीं जाना चाहिए. अगर किसी को नदी-नाले के पास जाना पड़े तो उसे सावधानी बरतना चाहिए.

खबर शेयर करें: