ये है मुख्य बिंदु (Headlines)
- महिलाएं, स्थानीय ग्रामीणों, युवक मंगल दलों ने बाद चढ़कर ली भागीदारी
- 40 पौधे लगा कर पर्यावरण बचाने का लिया संकल्प

महिलाएं, स्थानीय ग्रामीणों, युवक मंगल दलों ने बाद चढ़कर ली भागीदारी
उत्तरकाशी के गाजणा के ग्राम उडरी से है जहां हरेला पर्व के शुभ अवसर पर ग्राम उडरी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिस में जन जागरूकता को बढ़ावा देना इस कार्यक्रम में सभी महिलाएं, स्थानीय ग्रामीणों, युवक मंगल दलों ने उत्साहजनक भागीदारी कर दाड़िम, बांज, कचनार एवं नींबू सहित फलदार व चारा प्रजाति के पौधे रोपित किए।

40 पौधे लगा कर पर्यावरण बचाने का लिया संकल्प
नया सवेरा जन सेवा संस्था के अध्यक्ष शिवम का कहना है कि हमारा मुख्य उद्देश्य पहले की अपेक्षा हमारे क्षेत्र में 95% से भी अधिक संख्या विलुप्त होते पय्या प्रजाति के पेड़ो एवं अन्य पेड़ पौधों बचाने के साथ 40 पौधे लगा कर पर्यावरण बचाने का कार्यक्रम का शुभारंभ किया आगे भी हमारा संगठन निरन्तर जन सेवा, में सदैव समर्पित है आगे भी और मजबूती के साथ संगठन क्षेत्र में कार्य करेगा
रिपोर्टर – सुभाष रावत (उत्तरकाशी)
You may also like
-
कैसे घासयारी योजना बदल रही है, ग्रामीण महिलाओं का जीवन?
-
58,000 से अधिक प्रत्याशी मैदान में, नाम वापसी का अंतिम मौका
-
उत्तराखंड कैबिनेट के अहम फैसले, पेंशन और खनन के प्रस्ताव मंजूर
-
दिव्यांग मतदाताओं को मिलेगी खास सुविधा, DM ने दिए नाम जोड़ने के निर्देश
-
भू-कानून उल्लंघन पर धामी सरकार का बड़ा एक्शन, 3 हेक्टेयर जमीन जब्त