Mussoorie News: देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश के बाद नदी नाले उफान पर हैं
देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश के बाद नदी नाले उफान पर हैं वही लंढौर के बूचड़खाना क्षेत्र में बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई।मूसलाधार बारिश होने के कारण सड़कों पर जगह-जगह मलवा आ गया। और कई बार मार्ग बाधित भी हो गया
वही मसूरी देहरादून मार्ग पर गलोगी पावर हाउस के निकट पहाड़ी से मलवा और पत्थर आने से जान माल का भय बना हुआ है। हालांकि लोक निर्माण विभाग द्वारा मौके पर जेसीबी मशीन और कर्मचारी तैनात किए हुए हैं। साथ ही पुलिस भी लगातार आपदा ग्रस्त क्षेत्र का दौरा कर रही है। लेकिन पहाड़ी पर बड़े-बड़े बोल्डर अटके पड़े हैं।
और बरसात के समय यहां पर दुर्घटना का भय बना रहता है। 3 साल बीत जाने के बाद भी इस पहाड़ी का ट्रीटमेंट नहीं हो पाया है। साथ ही यहां से मसूरी के अलावा टिहरी उत्तरकाशी जाने वाले लोग भी आवागमन करते हैं। मूसलाधार बारिश होने के कारण लंढौर क्षेत्र के साथ ही कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति भी उत्पन्न हो गई है। वही नाले खालो में पड़ा मलवा वह कर सड़कों में आ गया है। जिससे दुर्घटना का भय बना हुआ है
रिपोर्टर- बलबीर बिष्ट