8 October, 2024
तंबाकू नियंत्रण कार्यशाला का हुआ समापन

राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग में तंबाकू नियंत्रण कार्यशाला का हुआ समापन

मानसिक स्वास्थ्य और तंबाकू नियंत्रण संबंधी जन जागरूकता अभियान को चला सकते हैं अभियान छात्र छात्राओं से किया आह्वान

खबर शेयर करें:

Nainital News: राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग नैनीताल में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण व राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं anti-drug सेल राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

Amazon deal of the day.

कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटाबाग डॉ कुलदीप जी ने कहा कि हम सब का यह दायित्व है कि समाज से तंबाकू को और अन्य नशीली पदार्थों को दूर करें।

जिला सलाहकार डॉ सुनीता भट्ट जी ने कहा कि हम सबको अपने भविष्य की चिंता करनी चाहिए। जीवन में लक्ष्य लेकर आगे बढ़ना चाहिए । जब हम एक लक्ष्य लेकर आगे बढ़ेंगे तभी हम सफल होंगे , हम सबको अपनी संगति अच्छी रखनी चाहिए। कुसंगति के कारण हम अपने लक्ष्य से भटक सकते हैं । कार्यक्रम प्रबंधक मनोज बाबू ने तंबाकू से होने वाली हानियों के बारे में विस्तार से बताया। सामाजिक कार्यकर्ता हरेंद्र कठायत ने साध्य और असाध्य रोगों के बारे में सविस्तार बताया और बीमारियों से कैसे बचा जाए कैसे सावधानी बरती जाए और यदि बीमारी हो भी जाए

तो उससे बाहर कैसे निकले इस पर न केवल सारगर्भित व्याख्यान दिया बल्कि छात्र-छात्राओं की जिज्ञासा को भी शांत किया । काउंसलर मेघना पर वाल ने सामाजिक क्षेत्र में कैसे हम मानसिक स्वास्थ्य और तंबाकू नियंत्रण संबंधी जन जागरूकता अभियान को चला सकते हैं इस पर चर्चा करी। छात्र छात्राओं से आह्वान किया कि उन्होंने जो भी इस कार्यशाला में सीखा है वह उसे अपने क्षेत्र में लोगों के बीच साझा करें तभी इस कार्यक्रम की सफलता होगी। सामुदायिक नर्स सतीश सती जी ने सभी का आभार व्यक्त किया। उनका कहना था कि हम सब का यह दायित्व है

कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर हरीश चंद्र जोशी ने कियाइस अवसर पर महाविद्यालय परिवार से डॉक्टर दिनेश डॉक्टर सुनीता बिष्ट डॉक्टर भावना जोशी डॉक्टर सत्य नंदन भगत डॉक्टर परितोष उप्रेती डॉक्टर आलोक पांडे डॉक्टर विनोद कुमार उनियाल बिंदिया राही सिंह श्री रमेश बाबू श्री गोधन कार्की श्री सुंदर जोशी श्री राजा सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे छात्र संघ अध्यक्ष विनोद चंद्र बबीता मीनाक्षी रितु ने संपूर्ण कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।

रिपोर्टर- आरिश सिद्दीकी( हल्द्वानी )

खबर शेयर करें: