Udham Singh Nagar : Tiger attack news

जंगल गए दो युवकों पर बाघ ने हमला कर किया घायल, इलाके में दहशत का माहौल

उधमसिंह नगर : खटीमा पचपेड़ा गांव के पांच युवक सुबह जंगल में लकड़ी बीनने के लिए, सुरई रेंज के जंगल में गए थे।


website design agency haldwani

amazon deal banner

वहां पर एक बाघ ने घात लगा कर हमला कर दिया, जिससे एक युवक घायल हो गया। दूसरे युवक ने जब उसे बचाने की कोशिश की, तो उसे भी बाघ ने हमला कर घायल कर दिया। दोनों घायल युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दो युवकों पर बाघ ने किया हमला

पूर्व जिला पंचायत सदस्य रविंद्र राणा ने बताया कि गुलाब सिंह राणा, पचपेड़ा खेराना, और कपूर सिंह राणा, पचपेड़ा खेराना, तथा तीन और युवकों के साथ जंगल में लकड़ी बीनने के लिए गए थे। उस समय एक बाघ ने गुलाब सिंह पर हमला कर दिया। जब गुलाब सिंह राणा पर हमला हुआ तो उसके साथी कपूर सिंह राणा ने लाठी की मदद से बाघ को खदेड़ ने की कोशिश की। इस दौरान बाघ ने उस पर भी हमला किया और फिर वहाँ से भाग गया।

घायलों की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मिलेगा मुआवजा

दोनों घायलों को उनके तीनों साथियों द्वारा खटीमा के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। गुलाब को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है, जबकि कपूर को आईसीयू में भर्ती किया गया है। रेंजर आरएस मनराल ने बताया की घायलों की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर घायलों को मुआवजा दिया जाएगा.

खबर शेयर करें: