शिक्षक पर हमला कर युवक ने किया लहूलुहान, शिक्षक संघ में आक्रोश

शिक्षक पर हमला कर युवक ने किया लहूलुहान, शिक्षक संघ में आक्रोश

नेपाल सीमा के पास स्थित चंपावत के लोहाघाट ब्लॉक में स्थित दशलेख राजकीय प्राथमिक विद्यालय में तैनात एक शिक्षक पर एक युवक द्वारा हमला किया गया, जिसके कारण शिक्षक के सिर में गंभीर चोटें पहुंची हैं। इस घटना के बाद से जनपद के सभी शिक्षकों में आक्रोश

युवक ने किया शिक्षक को लहूलुहान

मंगलवार की रात आठ बजे घटित इस घटना में, जिसमें शिक्षक दिनेश सिंह रावत घायल हुए, उन्होंने बताया कि वह अपने कमरे की ओर जा रहे थे तभी रोसाल क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने लोहे के पंच से उन पर हमला कर दिया।उन्होंने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई।

मारपीट और चोरी का लगाया आरोप

इस दौरान शिक्षक ने फोन पर पंचेश्वर कोतवाली को घटना की सूचना दी है। शिक्षक रावत ने हमलावर पर सोने की एक चेन और 20 हजार की नगदी लूटने का भी आरोप लगाया है। चोटिल शिक्षक ने बताया कि कुछ दिन पहले उनकी कार के शीशों को खोलकर फेंक दिया गया था, जिसकी शिकायत उन्होंने कोतवाली में की थी। उन्होंने शक जाहिर करते हुए कहा कि इसी बात के संबंध में युवक ने उन पर हमला किया है।

शिक्षक का चल रहा उपचार

लहूलुहान हालत में शिक्षक को लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां शिक्षक का उपचार चल रहा है। शिक्षक का मेडिकल जाएगा। जिसके बाद ही वह कोतवाली में हमलावर के खिलाफ तहरीर देंगे।

घटना के बाद से शिक्षकों में आक्रोश

इस घटना के बाद से ही जिले के शिक्षकों में आक्रोश फैल हुआ है। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह बोहरा ने पुलिस से तत्काल हमलावर की गिरफ्तारी करने और कठोर कार्रवाई की मांग की है।
शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह बोहरा ने कहा कि शिक्षकों पर ऐसे हमलो को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

तहरीर के बाद लिया जाएगा एक्शन

पंचेश्वर कोतवाली के एसएचओ इंद्रजीत ने बताया कि अभी तक मामले की कोई लिखित तहरीर मिली नहीं है। जैसे ही तहरीर मिलेगी, आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित शिक्षक दिनेश सिंह रावत ने घटना की सूचना अभी तक फोन पर ही दी है।

खबर शेयर करें: