Almora News: सड़क की सौगात ना मिलने से ग्रामीणों को रहना पड़ रहा सुख सुविधा से वांछित

अल्मोड़ा जिले के रानीखेत तहसील के दूरस्थ गांव दलमोटी,भंसोली बटूलिया के ग्रामीणों को अब तक नहीं मिल पाई सड़क की सौगात ग्रामीणों को सड़क की सौगात से रहना पड़ रहा है। वंचित। ग्रामीणों का कहना है। उत्तराखंड के राज्य गठन से दलमोटी,बटूलिया के ग्रामीणों को उम्मीद जगी थी की अब सड़क की सौगात मिलेंगी। लेकिन अभी तक सड़क की सौगात नहीं मिलीं।
सडक न होने से ज्यादातर ग्रामीण ने यहाँ से पलायन भी कर लिया है। यहाँ के युवा नौकरी के लिए दूसरे शहर जातें हैं। और वो वापस अपने गांव आने के लिए कतराते है। लेकिन चुनाव के समय क्षेत्र जनप्रतिनिधि आश्वासन देते हैं। लेकिन चुनाव जीतने के बाद कोई भी नेता गांव की तरफ नहीं झांकते हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क न होने के कारण परंपरागत खेती भी विलुप्ति होने की कगार पर है। ग्रामीण जिलाधिकारी से लेकर कई नेताओं और मंत्रियों , क्षेत्र जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी को भी सड़क निर्माण के लिए आवेदन दे चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद भी आज तक प्रशासन ने गांव में सड़क निर्माण के लिए कोई कदम नहीं उठाया।
रिपोर्टर- गोविंद रावत (सल्ट/ अल्मोड़ा)
You may also like
-
उत्तराखंड कैबिनेट के अहम फैसले, पेंशन और खनन के प्रस्ताव मंजूर
-
दिव्यांग मतदाताओं को मिलेगी खास सुविधा, DM ने दिए नाम जोड़ने के निर्देश
-
भू-कानून उल्लंघन पर धामी सरकार का बड़ा एक्शन, 3 हेक्टेयर जमीन जब्त
-
हल्द्वानी: कूड़ा फेंकने वालों पर अब CCTV से नज़र
-
₹750 करोड़ के लोन ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड, थाईलैंड भागने की फिराक में