ये है मुख्य बिंदु (Headlines)
- बेहतरीन प्रदर्शन करने पर खिलाड़ी किए गए पुरस्कृत
- इन स्कूल के बच्चो ने किया अच्छा प्रदर्शन
- अंतिम दिन में छात्र -छात्राओं ने झोकी पूरी तागत
बेहतरीन प्रदर्शन करने पर खिलाड़ी किए गए पुरस्कृत
चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के अंतिम दिन तमाम विद्यालयों के बच्चों ने पूरी ताकत झोंक कर जबरदस्त खेल का बेहतरीन प्रदर्शन किया, इस दौरान दर्जनों स्कूलों के बच्चों को विजय होने के साथ-साथ प्रमाण पत्र और पुरस्कार भेट कियेचिल्ड्रंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पंकज टेबल टेनिस एकैडमी द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में रुद्रपुर एवं हल्दूचौड़ क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के पुरुष व महिला वर्ग के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
इन स्कूल के बच्चो ने किया अच्छा प्रदर्शन
टूर्नामेंट में अंडर 11 बालक वर्ग में ऑरम द् ग्लोबल स्कूल के अथर्व जुयाल, इंस्प्रेशन स्कूल के निसर्ग भट्ट, द् एचडी फाउंडेशन स्कूल के आरव सिंह तथा इंस्प्रेशन स्कूल के वंश जोशी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त किया, वहीं बालिका वर्ग में चिल्ड्रंस एकेडमी की ख्याति शर्मा, महर्षि विद्या मंदिर की मानवी कोरंगा, द् शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल की विदुषी शर्मा तथा ब्लूमिंग एकेडमी के दिव्यांशी भट्ट ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। अंडर 13 बालक वर्ग में इंस्प्रेशन स्कूल के अक्षित अधिकारी,ऑरम द् ग्लोबल स्कूल के अथर्व जुयाल, चिल्ड्रंस एकेडमी के चिराग परगाई तथा ब्लूमिंग एकेडमी के मानव भट्ट ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त किया,
अंतिम दिन में छात्र -छात्राओं ने झोकी पूरी तागत
बालिका वर्ग में इंस्प्रेशन स्कूल की गरिमा, महर्षि विद्या मंदिर की मानवी कोरंगा, चिल्ड्रंस एकेडमी की ख्याति शर्मा, इंस्प्रेशन की अंजलि ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। अंडर 15 बालक वर्ग में चिल्ड्रंस एकेडमी के तनुज सिंह सुगरा, भास्कर जोशी, इंस्प्रेशन स्कूल के एकलव्य ढींगरा, शिवांग डसीला ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त किया, वहीं बालिका वर्ग में चिल्ड्रंस एकेडमी की भूमिका सूॅंठा, बीएलएम एकेडमी की दिव्या जोशी, इंस्प्रेशन स्कूल की गरिमा जोशी एवं चिल्ड्रंस एकेडमी की ख्याति शर्मा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
रिपोर्टर, आशीष सिद्दीकी(हल्द्वानी)