नैनीतालउत्तराखंडकुमाऊं

बेटे से मिलने गए थे भवन स्वामी, चोरों ने घर पर किया लाखो के जेवर,पर हाथ साफ़

Haldwani news: चोरी की घटनाये लगातार सामने आ रही है अब चोरों ने ट्रांसपोर्ट नगर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत डहरिया स्थित एक बंद घर में हाथ साफ़ कर लिया

Amazon deal of the day.

वही घर में रखे लाखों के जेवरात और नगदी लेकर चोर फरार हो गए वही भवन स्वामी गुरुग्राम गए हुए थे। वही बंद मकान में चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। डहरिया क्षेत्र की मित्र विहार कॉलोनी निवासी मितुल बिनवाल ने कहा की वह 30 जुलाई को उनके पिता मोहन चंद्र बिनवाल, मां व छोटा भाई उसने मिलने गुरुग्राम आए थे। कहा उनके पिता रोजाना सीसीटीवी से घर की निगरानी करते थे।

शुक्रवार सुबह जब सीसीटीवी बंद मिला तो उन्होंने पड़ोसी को घर देखने के लिए भेजा। पता चला उनके बाथरूम में लगा एग्जॉस्ट फैन उखाड़ा हुआ है। उन्होंने अपने रिश्तेदार पार्षद रवि जोशी को इसकी सूचना दी। जोशी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अंदर जाकर देखा तो अलमारी से करीब 40-50 हजार नगद और 8 लाख रुपये के जेवर गायब थे।

सीओ भूपेन्द्र सिंह धौनी ने बताया कि, मामले में तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है। जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

रिपोर्टर-आरिश सिद्दीकी( हल्द्वानी)

खबर शेयर करें: