Uttarkashi News: जिले की सभी ग्राम पंचायतों में आगामी 9 से 15 अगस्त तक चलेगा ‘मेरी माटी मेरा देश‘ अभियान समरोह का आयोजन किया जाएगा।
इस अभियान के तहत जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत पर शिला फलक स्थापना, पंच प्रण प्रतिज्ञा, वसुधा वंदन अमृत वाटिका की स्थापना, वीरों का वंदन, हर घर तिरंगा फहराने जैसे अनेक कार्यक्रम भव्य तरीके से आयोजित किये जायेंगे मिट्टी यात्रा के तहत हर पंचायत से मिट्टी लेकर कर्तव्यपथ दिल्ली स्थित अमृत वाटिका में पहुंचाई जाएगी।
देश के प्रति समर्पण एवं शहीदों के प्रति सम्मान को प्रदर्शित करने का यह एक बेहतर शुभ अवसर है।अभियान की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि ‘मेरी माटी मेरा देश‘, एक देशव्यापी और लोकाभिमुख अभियान है। जो आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का समापन समारोह भी है। ‘मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन‘ इसकी टैगलाइन है।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद उत्तरकाशी में जन-प्रतिनिधियों एवं आम जनता की सक्रिय भागीदारी से इस अभियान के कार्यक्रमों को आयोजित किया जाएगा। जिले के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ अभियान के क्रियान्वयन को लेकर जिला एवं ब्लॉक स्तर पर बैठकें आयोजित करने के साथ ही विभिन्न विभागों की भी अभियान को लेकर जिम्मेदारियां निर्धारित कर सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की गई है।
रिपोर्टर – दीपक नौटियाल(उत्तरकाशी )