रामपुर गांव: एक बदमाश घर के बाहर खेल रहे दो बच्चों का अपहरण करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन भीड़ ने उसे पकड़ लिया। जब भीड़ ने उसे पकड़ा, उसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद भीड़ ने उसे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस अब आरोपी के साथ पूछताछ कर रही है।
रूड़की के रामपुर गांव में आरोपी बच्चे चोर गिरोह से जुड़े होने की आशंका है। सूत्रों के अनुसार, शमशेर नामक युवक के बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। इस दौरान एक युवक आया और बच्चों को आइसक्रीम देने का लालच देने लगा। जैसे ही बच्चा उसके पास आया, उसने बच्चे को उठा लिया, और बच्चे को एक झोली में डालकर अपहरण करके वहां से फरार हो गया।
शमशेर के डेढ़ साल के बेटे को झोले में डालकर आरोपी यहां से दूसरी गली में पहुंचा। यहां से आरोपी ने घर के बाहर खेल रहे एक दो सल के बच्चे को उठाया और भागने की कोशिश करने लगा।
इसी दौरान जब लोगों ने उसे देख लिया, तो आरोपी ने तेजी से भागने की कोशिश की। लेकिन इसी बीच घरों से अन्य लोग भी बाहर आ गए और उसकी घेराबंदी कर दी। इससे आरोपी पकड़ में आ गया। उसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की।
You may also like
-
उत्तराखंड के वन प्रमुख धानंजय मोहन ने लिया वीआरएस, समीर सिन्हा को सौंपी गई अतिरिक्त जिम्मेदारी
-
उत्तराखंड ग्राम पंचायत चुनाव 2025: प्रमुख तिथियाँ और जानकारी
-
उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने 2024-25 के लिए 88,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया।
-
Loksabha 2024: उत्तराखंड भाजपा में टिकट के दावेदारों की लिस्ट तैयार, इतने नाम आए सामने
-
उत्तराखंड: अब बिजली संबंधित समस्याओं का तुरंत समाधान मिलेगा, नहीं काटने पड़ेंगे ऑफिस के चक्कर