car demand in dowry

दहेज में कार नहीं मिली तो दूल्हे ने तोड़ दी शादी

हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां दहेज में कार नहीं मिली तो दूल्हे ने शादी तोड़ दी।


website design agency haldwani

amazon deal banner

पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने दूल्हे और उसके परिवार वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के उजाला नगर निवासी व्यक्ति ने पुलिस में तहरीर देते हुए कहा है कि उनकी बेटी की शादी शहर के आजाद नगर निवासी युवक से नवम्बर 2021 में 50 लोगों के बीच शादी तय हुई, जहां सगाई के रस्म में करीब ढाई लाख रुपए खर्च हुए।

इस बीच दोनों पक्ष के लोगों का उनके घर आना जाना लगा रहा, जहां 7.50 लाख रुपये उपहार के रूप में खर्च कर दिए, इस बीच शादी की तारीख तय होनी थी, शादी की तारीख नजदीक आते ही दूल्हे पक्ष के लोगों ने कार की डिमांड कर दी, बेटी के पिता ने असमर्थता जाहिर की तो लड़के वालों ने शादी से इनकार कर दिया।

इससे बेटी के पिता और उनका परिवार मानसिक रूप से परेशान हैं, उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर बनभूलपुरा पुलिस ने अकील अहमद, वसीम अहमद, नसीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही पुलिस का कहना है कि पीड़ित के शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है, आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी।

खबर शेयर करें: