देहरादून के क्लेमेंटटाउन थाना क्षेत्र में बुधवार शाम को एक 19 साल की युवती ने फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली. युवती की पहचान संजना शर्मा के रूप में हुई है. वह मोहब्बबेवाला में अपने पिता, भाई और मां के साथ रहती थी.

पुलिस जब घर पहुंची तो युवती के पिता मौजूद थे. संजना के पिता सुनील शर्मा ने बताया कि वह एक कंपनी में काम करते हैं और उनकी पत्नी किसी काम से दिल्ली गयी हैं. बुधवार शाम को वह घर आए तो संजना के कमरे का दरवाजा बंद था. उन्होंने खिड़की के रास्ते देखा तो, संजना चुन्नी के सहारे फांसी लटकी थी। उसके बाद संजना को अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ जिसमें लिखा था की मम्मी-पापा मुझे माफ कर दो..मैं थक चुकी हूं..अब जीना नहीं चाहती। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। उसके मोबाइल की जांच की जा रही है।
You may also like
-
शराब महंगी बेचने की शिकायत पर SDM ने मारा छापा – ग्राहक बनकर गए, करी कार्रवाई
-
अजब गजब – जमीन के नाम पर बेच दी सड़क मामला कुमाऊं कमिश्नर के पास
-
नहीं जाना पड़ेगा इलाज करने दिल्ली, प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल बनने जा रहा है
-
हाथों हाथ अब होगा घर का नक्शा पास, 2 जुलाई को लगेगा कैंप
-
बादल फटने से हुई लैंडस्लाइड 9 मजदूर लापता रेस्क्यू जारी